Corona Vaccine को लेकर Rahul Gandhi का Modi Govt. पर वार, अब कह दी ये बड़ी बात | वनइंडिया हिंदी

2021-04-26 619


Due to the second wave of coronavirus pandemic, the situation is serious all over the country. Lack of beds and lack of oxygen in hospitals amidst Corona crisis has raised big questions on health services. In the midst of this crisis, now Congress leader Rahul Gandhi has once again targeted the Modi government at the Center and said that the people of the country should get the vaccine for free. Along with this, he has also said that do not make India the Victim of the BJP system.

कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर के चलते देशभर में हालात गंभीर बने हुए हैं. कोरोना संकट के बीच अस्पतालों में बेड की कमी और ऑक्सीजन की किल्लत ने स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. इसी संकट के बीच अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश के लोगों को वैक्सीन मुफ्त में मिलनी चाहिए. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा है कि भारत को बीजेपी सिस्टम का विक्टिम मत बनाओ.


#CoronaVaccine #PMModi #RahulGandhi

Videos similaires